भोपाल : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है। 25 नवम्बर से दावे-आपत्ति लिये जा रहे हैं। जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2021 को या उसके पूर्व 18 वर्ष हो चुकी है किंतु वे मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं। वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करवा सकते हैं। फॉर्म, दावे-आपत्ति के लिए विशेष शिविर 12 दिसम्बर, शनिवार, 13 दिसम्बर रविवार, 19 दिसम्बर, शनिवार एवं 20 दिसम्बर रविवार को लगाये जायेंगे। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिये टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए फॉर्म, दावे- आपत्ति 24 दिसंबर तक लिये जायेंगे